जम्मू, 02 मई । बीएसएफ के महानिरीक्षक (आईजी) डीके बूरा ने गुरुवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर बुधवार रात मारे गए घुसपैठिए को संभवतः इलाके की टोह लेने भेजा गया था। घुसपैठिए का शव गुरुवार को मौके से बरामद किया गया है।
बीएसएफ के महानिरीक्षक (आईजी) डीके बूरा ने संवाददाताओं से कहा कि सैनिकों ने बुधवार रात करीब 8ः15 बजे सीमा पार से हलचल देखी। इस पर कड़ी निगरानी रखी गई। घुसपैठिया पहले सीमा के पास पहुंचा और फिर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गया। इसके बाद जवानों के चुनौती दिए जाने के बावजूद वह आक्रामक तरीके से आगे बढ़ता रहा। दो बार और चुनौती दिए जाने के बाद भी घुसपैठिया नहीं रुका, जिस पर जवानों ने उस पर गोलियां चलाईं। इसके बाद सांबा की रीगल चौकी पर घुसपैठिए को ढेर कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि घुसपैठिए को इलाके की टोह लेने और सीमा पर सुरक्षा का आकलन करने के लिए भेजा गया होगा। अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल के पास तटबंध में एक दरार और एक गेट भी है, जो आमतौर पर बंद रहता है। ऐसी संभावना है कि सीमा पार से और लोग उसका पीछा कर रहे थे लेकिन वे (सैनिकों को) दिखाई नहीं दिए। अगर वह सीमा पार से घुसने में सफल हो जाता तो उसे देखने वाले अन्य लोग उसका पीछा करते। सीमा पर इस तरह की रणनीति अपनाई जाती है।
सैनिकों की सराहना करते हुए आईजी ने कहा कि हमारे सतर्क सैनिकों ने घुसपैठिए को मार गिराया। यह हमारा कर्तव्य है। इस तरह की कार्रवाई दुश्मन के मनोबल को भी कमजोर करती है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संभावित घुसपैठ की कोशिशों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने ऐसी किसी भी घटना को खारिज करते हुए कहा कि हमें अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की किसी भी कोशिश के बारे में कोई जानकारी नहीं है।