ओंकार समाचार

बीकानेर, 24 जनवरी । भरतीय तट रक्षक बल के 49 वें स्‍थापना दिवस के अवसर पर आयोजित ‘सरहद से समंदर’ मोटर साइकिल रैली के शुक्रवार को बीकानेर पहुंचने पर सादुल क्‍लब में भव्‍य स्‍वागत समारोह का आयोजन किया गया। सम्‍मान समारोह में पूर्व सैनिकों एवं बीकानेर के गणमान्‍य नागरिकों ने रैली में शामिल मोटर साइकिल सवारों का अभिनंदन किया ।

समारोह की अध्‍यक्षता सेना पदक से सम्‍मानित पैराकमांडो कर्नल (सेवा निवृत्‍त) हेम सिंह ने की। इस अवसर पर उन्‍होंने देश सीमा की रक्षा के लिए तत्‍पर रहने वाले भारतीय तट रक्षक बल और सीमा सुरक्षा बल की सराहना की। उन्‍होंने रैली में शामिल सवारों के साहस की सराहना करते हुए उनका उत्‍साह वर्द्धन किया।

कमांडेंट श्‍याम सुंदर ने अपने उद्बोधन में बताया कि भारतीय तट रक्षक बल दुनिया का चौथा सबसे बड़ा सशस्‍त्र बल है। जिस तरह सीमा सुरक्षा बल हमारी सीमाओं की सुरक्षा करता है उसी तरह  भारतीय तट रक्षक बल देश की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा करता है।

इस अवसर पर कमांडेंट संदीप शुक्‍ला ने कहा कि रैली का आयोजन भारतीय सीमाओं की सुरक्षा में तटरक्षक बल की भूमिका को उजागर करने के लिए किया गया है। उन्‍होंने बताया कि रैली के दौरान विभिन्‍न स्‍कूलों में कार्यक्रम  आयोजित कर बेटी बचाओ – बेटी पढाओ, स्‍वच्‍छ भारत, ‘पर्यावरण बचाओ’ और ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ जैसे संदेशों का प्रचार किया जाएगा।

इस अवसर पर डिप्‍टी कमांडेंट गौरव आचार्य ने बताया कि यह रैली 22 जनवरी 2025 को अटारी-वाघा बॉर्डर से शुरू हुई , 26 जनवरी को जैसलमेर, 27 जनवरी को जोधपुर में रहेगी। इसके बाद 28 को जोधपुर से उदयपुर तक की यात्रा पूरी करेगी। 29 फरवरी को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी होकर देर रात दमन पहुंच जाएगी। एक फरवरी को मुंबई पहुंचेगी, जहां गेटवे ऑफ इंडिया पर इसका समापन होगा। इस यात्रा में 26 बाइक राइडर्स 2300 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। आचार्य ने बताया कि रैली के दौरान कोस्ट गार्ड कर्मी विभिन्न स्कूलों में छात्रों से संवाद करेंगे और उन्‍हें समुद्री विरासत के महत्व के बारे में बताएंगे।

रैली में शामिल महिला राइडर कल्याणी कोटेकर ने कहा कि हम रैली के माध्‍यम से यह संदेश देना चाहते हैं कि लड़कियां जो चाहती है कर सकती है उनके लिए अवसरों की कोई कमी नहीं है।

समारोह में सादुल क्‍लब के अध्‍यक्ष तेज अरोड़ा, सचिव हनुमान सिंह, कार्यक्रम के संयोजक एम पी सिंह एवं के ई राव ने भी विचार व्‍यक्‍त किए।

आज बीकानेर बॉयज़ स्‍कूल में होगा रैली का स्वागत

भारतीय तटरक्षक बल की “सरहद से समुद्र तक” बाइक रैली का 25 जनवरी को बीकानेर बॉयज़ स्कूल में स्‍वागत किया जाएगा। स्कूल प्रबंधन, प्रिंसिपल फादर संदीप और मैनेजर फादर साजू, रैली में शामिल सदस्‍यों का सम्मान करेंगे। रैली में शामिल डिप्टी कमांडेंट गौरव आचार्य बीकानेर बॉयज़ स्कूल के पूर्व छात्र हैं।