नेपाल, 29 फरवरी। नेपाल और भारत के बीच हुए डिजीटल पेमेंट सिस्टम समझौता आज से लागू हो गया है। आज से भारतीय नागरिक नेपाल में क्यूआर कोड के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड की पिछली भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच डिजीटल पेमेंट सिस्टम को लागू करने को लेकर एक समझदारी पत्र पर समझौता हुआ था। इसी समझदारी पत्र के आधार पर पिछले महीने ही नेपाल राष्ट्र बैंक के गवर्नर और भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के बीच एक समझौता हुआ था।

नेपाल राष्ट्र बैंक के गवर्नर महाप्रसाद अधिकारी ने बताया कि पहले चरण में भारत के 10 बैंकों के ग्राहक अपने यूपीआई के जरिए नेपाल में भुगतान कर सकते हैं। नेपाल में फोन पे के माध्यम से भुगतान होगा। अधिकारी ने बताया कि जल्द ही बांकी बैंकों को भी रिजर्व बैंक से अनुमति मिल जाने की उम्मीद है।