नयी दिल्ली 27 अक्टूबर।  संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे तेजी से 5 जी रॉलआउट करने वाला देश होने के साथ ही 6 जी में लीड करने की दिशा में बढ़ रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में वैष्णव ने यहां सातवें इंडिया मोबाइल कांग्रेस के शुभारंभ के मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर 6 जी विजन डॉक्यूमेंट लाँच किया गया है और भारत को 6 जी नेतृत्वकर्ता बनाने की दिशा में सभी हितधारक मिलकर काम कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल टेलीकॉम यूनियन (आईटीयू) ने 6 जी विजन डॉक्यूमेंट को स्वीकार कर लिया है और इंडिया मोबाइल कांग्रेस तथा आईटीयू मिलकर इसको लेकर राजधानी में एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी कर रहा है जिसमें दुनिया भर के प्रतिनिधि भाग लेने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले देश में उपयोग हो रहे मोबाइल फोन में से 98 प्रतिशत आयातित होते थे लेकिन अब 98 प्रतिशत देश में निर्मित है। पिछले वर्ष में 90 हजार करोड़ रुपये के मोबाइल फोन निर्यात किये गये हैं। उन्होंने कहा कि भारत में सबसे तेजी से 5 जी रालऑउट किया गया है। वर्ष 2014 से पहले टेलीकॉम टावर लगाने में औसतन 230 दिन लगते थे लेकिन अभी मात्र सात दिन में एक टावर लग रहा है।

उन्होंने कहा कि देश में इंटरनेट की स्पीड का अनुमान इससे लगाया जा सकता है कि चंद्रयान 3 की लैंडिंग को  80 लाख लोगों ने लाइव देखा था और अभी चल रहे क्रिकेट विश्व कप में भारत न्यूजीलैंड मैच को चार करोड़ लोगों ने मोबाइल फोन पर देखा है।