पटना 13 अक्टूबर। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने इस वर्ष के लिए जारी ग्लोबल हंगर इंडेक्स की रिपोर्ट के हवाले से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा कि भाजपा सरकार की गरीब विरोधी नीतियों का ही नतीजा है कि भारत भुखमरी सूचकांक में पिछले दस साल में 63वें स्थान से फिसलकर 111वें पायदान पर आ गया।
यादव ने शुक्रवार को एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, “गुरुवार को जारी वैश्विक भुखमरी सूचकांक-2023 (ग्लोबल हंगर इंडेक्स- 2023) के मुताबिक भारत दुनिया के 125 देशों में 111वें स्थान पर है। भारत का स्कोर 28.7 प्रतिशत है, जो इसे ऐसी श्रेणी में लाता है, जहां भूख और भुखमरी की स्थिति अति गंभीर और चिंताजनक है।”
राजद अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2013 के ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 63वें स्थान पर था। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की गरीब विरोधी नीतियों के चलते भारत भुखमरी सूचकांक में 10 वर्षों में 63वें स्थान से फिसलकर 111वें स्थान पर आ गया है।
यादव ने कहा कि अब केंद्र की मोदी सरकार आदतन रिपोर्ट और सूचकांक को समझने एवं स्वीकार कर नीतियों में सुधार करने की बजाय इसे झूठा और त्रुटिपूर्ण बताएगी।