सिलीगुड़ी, 24 अप्रैल । लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से पूरा करने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर पानीटंकी चेक पोस्ट को तीन दिन के लिए सील कर दिया गया है।
दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र में शुक्रवार 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होना है। इससे ठीक तीन दिन पहले दार्जिलिंग जिला निर्वाचन अधिकारी तथा दार्जिलिंग जिलाशासक प्रीति गोयल ने भारत-नेपाल सीमा पर पानीटंकी चेक पोस्ट को मंगलवार शाम 6 बजे से सील करने का आदेश दिया।
जिलाशासक के निर्देश मिलने के बाद शाम को एसएसबी अधिकारियों ने चेक पोस्ट को सील कर दिया। एसएसबी सूत्रों के मुताबिक, अगले शुक्रवार को मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ही शनिवार सुबह से सीमा दोबारा खोली जाएगी।
वर्तमान में केवल भारतीय मतदाताओं को ही नेपाल से भारत में प्रवेश की अनुमति है। इसके अलावा जो लोग चिकित्सा उपचार के लिए नेपाल में हैं और हवाई यात्रियों को आपातकालीन आधार पर नेपाल से भारत में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है। अन्य आपातकालीन सेवाएं भी सामान्य रहेंगी।