पूर्वी सिंहभूम, 31 अगस्त। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ रविवार को जमशेदपुर पहुंचे। शहर के व्यवसायियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिष्टुपुर स्थित एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर सवाल उठा रही है, जबकि बांग्लादेश के घुसपैठियों को भारत में वोट देने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत कोई धर्मशाला नहीं है, और कांग्रेस वही पार्टी है जिसके लोग भारत के बाहर जाकर देश की छवि खराब करते हैं।”

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के हालिया बयान की उन्होंने कड़ी निंदा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर उन्होंने कहा कि माँ किसी की भी माँ होती है, उसके बारे में उल्टा बोलना मतलब अपनी ही माँ का अपमान करना है।”

इस दौरान रक्षा राज्य मंत्री ने व्यवसायियों से स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि रांची के कई दुकानदार स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की दिशा में पहल कर रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत चौतरफा विकास की ओर बढ़ रहा है और अब हम एक विकसित भारत की ओर कदम बढ़ा चुके हैं।