नई दिल्ली, 01 मार्च। भारत ने उत्तरी गाजा में मानवीय सहायता की प्रतीक्षा कर रहे लोगों की मौत पर दुख जताया है।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नागरिकों की जान की इस तरह की हानि और गाजा में व्यापक मानवीय स्थिति अत्यधिक चिंता का कारण बनी हुई है। भारत मानवीय सहायता और सहायता की सुरक्षित व समय पर डिलीवरी के अपने आह्वान को दोहराता है।

उल्लेखनीय है कि गाजा पट्टी में मानवीय सहायता का इंतजार कर रहे 104 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। इजरायल ने एक वीडियो जारी कर दावा किया कि भीड़भाड़ के चलते मौत हुई है। वहीं गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि फिलिस्तीनियों की मौत भीड़भाड़ के चलते नहीं, बल्कि इजरायली सेना की गोलीबारी में हुई है।