
भारतीय दल वॉशिंगटन पहुंचा, सोमवार देर शाम दोनों देशों के बीच शुरू होगी वार्ता
नई दिल्ली, 14 जुलाई । भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर एक और दौर की वार्ता सोमवार देर शाम से शुरू होगी। भारतीय वाणिज्य मंत्रालय की एक टीम वार्ता के लिए वाशिंगटन पहुंच गई है। भारत के मुख्य वार्ताकार और वाणिज्य विभाग में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल बुधवार को इस वार्ता में शामिल होंगे।
प्रस्तावित बीटीए के लिए भारत के उप-मुख्य वार्ताकार वाशिंगटन पहुंच गए हैं। भारत के मुख्य वार्ताकार एवं वाणिज्य विभाग में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल बुधवार को इस बातचीत दल का हिस्सा बनेंगे, चार दिवसीय यह वार्ता गुरुवार को संपन्न होगी। इससे पहले इस महीने की शुरुआत में भारतीय दल वार्ता के लिए वाशिंगटन में था, जहां 26 जून से 2 जुलाई तक बातचीत हुई। भारत ने कृषि और डेयरी उत्पादों पर शुल्क में रियायत की अमेरिकी मांग पर अपना रुख कड़ा कर लिया है। नई दिल्ली ने अब तक डेयरी क्षेत्र में मुक्त व्यापार समझौते में अपने किसी भी व्यापारिक साझेदार को कोई शुल्क रियायत नहीं दी है।
भारतीय दल की यह यात्रा इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि दोनों पक्षों को कृषि और ऑटोमोबाइल जैसे क्षेत्रों में समस्याओं का समाधान करना है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सहित कई देशों पर अतिरिक्त शुल्क (टैरिफ) लगाने का प्रस्ताव 1 अगस्त तक के लिए फिलहाल टाल दिया है।