नई दिल्ली, 20 दिसंबर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने न्यूजीलैंड के व्यापार मंत्री टोड मैक्ले के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक में व्यापार अड़चनों को कम करने और निवेशक-अनुकूल माहौल बनाने के उपायों पर चर्चा की गई।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और न्यूजीलैंड के उनके समकक्ष टोड मैक्ले की अध्यक्षता में 19 दिसंबर को यहां एक बैठक हुई। इस दौरान दोनों मंत्रियों ने सहयोगात्मक दृष्टिकोण के तहत दोनों देशों के बीच जुड़ाव बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके साथ ही बैठक में आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने और निवेशक-अनुकूल माहौल बनाने के उपायों पर चर्चा की गई।
मंत्रालय के मुताबिक पीयूष गोयल और टोड मैक्ले ने व्यापार सुविधा के महत्व को पहचाना और व्यापार प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने, अड़चनों को कम करने और दोनों देशों के कारोबार क्षेत्रों और निवेशकों के लिए अधिक अनुकूल माहौल को बढ़ावा देने के उपायों पर बातचीत की। इसके अलावा दोनों मंत्रियों ने कृषि, वानिकी, फार्मा, संपर्क, शिक्षा और पयर्टन क्षेत्र में संबंधों को मजबूत करने पर भी जोर दिया।