test भारत और इटली ने रक्षा औद्योगिक व सैन्य सहयोग मुद्दे पर जताई सहमति – OnkarSamachar

 रक्षा संबंध मजबूत करने पर संयुक्त रक्षा समिति की 10वीं बैठक में फोकस किया गया

 राजनाथ सिंह की इटली यात्रा के दौरान हस्ताक्षरित समझौता आगे बढ़ाने पर हुई चर्चा

नई दिल्ली, 13 मार्च। रक्षा संबंधों को मजबूत करने के मकसद से रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने और इटली के रक्षा महासचिव और राष्ट्रीय आयुध निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल लुसियानो पोर्टोलानो ने बुधवार को नई दिल्ली में बैठक की। 10वीं भारत-इटली संयुक्त रक्षा समिति (जेडीसी) की यह बैठक रक्षा औद्योगिक सहयोग को बढ़ाने, 2023 में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की इटली यात्रा के दौरान हस्ताक्षरित समझौते को आगे बढ़ाने पर केंद्रित रही। भारत में संयुक्त परियोजनाओं और सह-उत्पादन पर ध्यान केंद्रित किया गया।

रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने और इटली के रक्षा महासचिव और राष्ट्रीय आयुध निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल लुसियानो पोर्टोलानो ने बैठक की सह-अध्यक्षता करके रक्षा औद्योगिक और सैन्य सहयोग मुद्दे पर व्यापक चर्चा की। दोनों पक्षों ने इंडो-पैसिफिक और सुरक्षा स्थितियों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। बैठक का फोकस रक्षा औद्योगिक सहयोग को बढ़ाना था। भारत और इटली ने अक्टूबर, 2023 में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की इटली यात्रा के दौरान रक्षा सहयोग पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

दोनों पक्षों ने भारत में सह-उत्पादन सहित संयुक्त परियोजनाओं के लिए दोनों देशों की रक्षा कंपनियों को एकसाथ लाने के तरीकों और साधनों पर चर्चा की। साथ ही द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए व्यापक रूपरेखा प्रदान करने वाले समझौते के साथ सहमति जताई। रक्षा सचिव ने आपूर्ति शृंखला के लिए लचीलेपन में सुधार करने के लिए इतालवी रक्षा कंपनियों की वैश्विक आपूर्ति शृंखला में भारतीय विक्रेताओं के एकीकरण का सुझाव दिया।

इटली के रक्षा महासचिव लेफ्टिनेंट जनरल लुसियानो पोर्टोलानो ने सीडीएस जनरल अनिल चौहान से भी मुलाकात की। दोनों देशों के बीच हाल ही में संपन्न रक्षा सहयोग समझौते को आगे बढ़ाते हुए संयुक्त अनुसंधान और विकास की संभावनाओं सहित रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई।