नई दिल्ली, 7 मार्च । विदेश मंत्रालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पिछले महीने सम्पन्न हुई अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों ने विविध क्षेत्रों के द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत करने का निश्चय किया है। यात्रा के दौरान वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने अपने अमेरिकी समकक्ष के साथ विचार विमर्श किया था।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को प्रेस ब्रीफिंग में ट्रम्प प्रशासन द्वारा आयात शुल्क लगाने से जुड़े सवाल पर कहा कि दोनों सरकारें विविध सेक्टर सम्बन्धी द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत को आगे बढ़ा रही हैं। इस समझौते का लक्ष्य माल और सेवा सेक्टर सम्बन्धी द्विपक्षीय व्यापार को और मजबूत बनाना है। इसके जरिये दोनों देशों के बीच बाजार तक पहुंच बढ़ाने, आयात शुल्क और गैर शुल्क बाधाओं को कम करने तथा आपूर्ति शृंखला को मजबूत बनाने का काम संभव होगा।