कोलकाता, 15 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल, कोलकाता में आज देशभक्ति और उत्साह से भरा समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत झंडारोहण के साथ हुई, जिसे सोसायटी के महासचिव प्रह्लाद रॉय गोयनका ने संपन्न किया।

अपने संबोधन में गोयनका ने कहा कि स्वतंत्रता हमें अनेक बलिदानों के बाद प्राप्त हुई है,  हमें अपने पूर्वजों के त्याग और योगदान को कभी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी की गौरवमयी विकास यात्रा का उल्लेख करते हुए बताया कि यह संस्थान 112 वर्षों से निरंतर दीन-दुखियों की सेवा कर रहा है। उन्होंने गर्व से कहा कि सोसायटी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस और डॉक्टर विधान चंद्र राय जैसी महान विभूतियों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है और अनेक दानदाताओं के सहयोग से यह अस्पताल निरंतर प्रगति कर रहा है।

सोसायटी के अध्यक्ष गोविंद राम अग्रवाल की तीन दशक लंबी सेवाओं की सराहना करते हुए गोयनका ने कहा, “आज के इस पावन दिवस पर हम सब मिलकर सोसायटी के विकास और समाज सेवा के संकल्प को और मजबूत करें।”

कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद राम अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि आजादी हमें कठिन संघर्ष और असंख्य बलिदानों के बाद मिली है। उन्होंने सभी से देशहित में योगदान देने का आह्वान किया और बताया कि सोसायटी के माध्यम से वे लगातार समाज की सेवा में जुटे हैं।

समारोह में बाल विकास केंद्र के बच्चों ने देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। दर्शकों ने इन कार्यक्रमों की खूब सराहना की।

इस अवसर पर विभागीय मंत्री सुधा जैन, दीपा अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य संदीप बजाज, प्रदीप शर्मा, ओम प्रसाद मिश्रा, सुशांतो दास सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।