नई दिल्ली, 21 मई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए बुधवार को ‘प्रोजेक्ट लायन’ की तारीफ की। उन्होंने कहा कि शेरों की संख्या में वृद्धि बेहद उत्साहजनक है।

मुख्यमंत्री पटेल ने अपने ट्वीट में बताया कि अब गुजरात में शेरों की संख्या बढ़कर 891 हो गई है। यह आंकड़ा 2020 में 674 था। एशियाई शेरों का एकमात्र प्राकृतिक आवास गुजरात है। पिछले ढाई दशक में प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में शेरों और अन्य वन्यजीवों के संरक्षण के लिए कई प्रयास किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ‘प्रोजेक्ट लायन’ के माध्यम से शेरों की आबादी का प्रबंधन और स्वास्थ्य चिकित्सा के प्रयासों को तेजी मिली है। अब शेर गुजरात के 11 जिलों में पाए जाते हैं। यह उपलब्धि केंद्र और राज्य सरकार के समर्पित प्रयासों और स्थानीय समुदाय के सहयोग का परिणाम है।