भोपाल,7 नवंबर।  आयकर विभाग ने शराब कारोबार से जुड़े मध्यप्रदेश के बड़े समूह के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई प्रारंभ की।

सूत्रों के अनुसार छापे की कार्रवाई मंगलवार को  भोपाल और रायसेन जिलों में स्थित समूह के महत्वपूर्ण ठिकानों पर की गयी है। कथित तौर पर कर अपवंचन से जुड़े मामले के चलते यह कार्रवाई की गयी है। बताया गया है कि छापे की कार्रवाई मध्यप्रदेश के भोपाल और रायसेन के अलावा कुछ अन्य शहरों में भी की गयी है।

संबंधित समूह का प्रमुख कार्यालय भोपाल में है। इसके अलावा रायसेन जिले में समूह की एक डिस्टलरी स्थित है। समूह के सभी ठिकानों को कार्रवाई की जद में लिया गया है। इस संबंध में विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।