
कोलकाता 21 मई। डायरेक्ट टैक्स प्रोफेशनल्स एसोसिएशन आयकर विभाग की सक्रिय रूप से सहयोग कर रहा है, यह बात आयकर आयुक्त (अपील) एस वेंकट रमानी और संजय मुखर्जी ने बुधवार को डीटीपीए के 33वें पुस्तकालय दिवस और 43वें स्थापना दिवस के समारोह का उद्घाटन करते हुए कही।
डीटीपीए की अध्यक्ष बरखा अग्रवाल ने गणमान्य व्यक्तियों, पूर्व अध्यक्षों और वक्ताओं का स्वागत किया। वरिष्ठतम पूर्व अध्यक्ष और संस्थापक एडवोकेट नारायण जैन ने डीटीपीए लाइब्रेरी के लिए स्थान आवंटित करने में आयकर विभाग के सहयोग की सराहना की। इस अवसर पर एसके सुल्तानिया, सीए राजेश कुमार अग्रवाल, सीए. संजय बाजोरिया, एडवोकेट आर. डी. काकरा, एडवोकेट पारस कोचर, सीए. रमेश कुमार चोखानी, सीए. इंदु चतरथ, एडवोकेट अरविंद अग्रवाल के.पी. खंडेलवाल, सीए अघोर कुमार दुधेवाला आदि उपस्थित थे। महासचिव सीए श्याम अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।