ओंकार समाचार
कोलकाता, 13 जुलाई । देसी गायों के संरक्षण और संवर्धन के उद्देश्य से गंगा मिशन ने ओंकार चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से गोशाला प्रारम्भ करने का निर्णय किया है। इस दिशा में कदम उठाते हुए रविवार को कोलकाता शहर के समीप क्षिण चौबीस परगना के नॉलेज सिटी में डी एच रोड पर सुरभी गोशाला का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर गंगामिशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रह्लाद राय गोयनका ने कहा कि गाय हमारी अर्थव्यवस्था का प्रमुख आधार है, देश के लाखों लाखों परिवारों की जीविका गाय पर निर्भर है इसीलिए हमारी संस्कृति में गाय को मां का दर्जा दिया गया है।
गोयनका ने कहा कि अधिक दुग्ध उत्पादन के लोभ में देसी नस्लों की उपेक्षा हो रही है। देसी नस्ल की गायों की संख्या दिन ब दिन कम हो रही है, जबकि देसी गायों का दूध विदेशी नस्ल की गायों की अपेक्षा अधिक पौष्टिक होता है। इस लिए गाय की देसी नस्लों को संरक्षण और संवर्धन बहुत जरूरी हो गया है।
गोयनका ने बताया कि गोशाला में 100 गायों के निवास की व्यवस्था की जाएगी। गायों के निवास के लिए अनुकूल वातावारण का निर्माण किया जाएगा। उनके स्वास्थ्य की देखभाल के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी। गोबर और गोमूत्र के विविध उत्पाद बनाने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए विशेषज्ञों की सलाह और सेवाएं ली जाएंगी। जैविक खेती बढ़ावा देने के उद्देश्य से गोशाला में जैविक खाद, कैंचुआ खाद आदि का उत्पादन करने के प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर आचार्य राकेश कुमार पांडे, श्रीमती निर्मला गोयनका, संदीप बजाज, गो भक्त प्रीति बजाज, गगन गोयनका, पूजा गोयनका, बुधाराज त्रिपाठी, शारदा प्रसाद मिश्रा एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।