ढाका, 31 दिसंबर। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आज महत्वाकांक्षी मेट्रो रेल परियोजना के कारवां बाजार और शाहबाग स्टेशन का उद्घाटन किया गया। ढाका मेट्रो लाइन के इन आखिरी दोनों स्टेशनों का काम हाल में पूरा हुआ। अब मेट्रो ढाका में सभी 16 स्टेशनों के बीच दूरी तय करेगी।
समाचार पत्र ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, यह बांग्लादेश की पहली मेट्रो रेल परियोजना है। परियोजना का मुख्य निर्माण कार्य 2017 में शुरू हुआ। इस पर 33,472 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसे जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी के सहयोग से पूरा किया गया है।
यह सेवा उत्तरा से मोतीझील तक का खंड सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे और उत्तरा से अगरगांव तक का खंड सुबह 7:30 बजे से रात 8:30 बजे उपलब्ध होगी। इससे पहले 13 दिसंबर को, अगरगांव-मोतीझील मेट्रो रेल खंड पर बिजॉय सारणी और ढाका विश्वविद्यालय स्टेशन जनता के लिए खोले गए थे।