हावड़ा ,13 जुलाई। श्रावण मास के अवसर पर हर वर्ष हजारों श्रद्धालु तारकेश्वर मंदिर में जल अर्पण और पूजा के लिए पहुंचते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल ने इस वर्ष के श्रावणी मेले के दौरान तारकेश्वर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए हैं ।

पूर्व रेलवे द्वारा यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक एक के पास एक बड़ा वेटिंग रुम बनाया गया है जहां से लाइन लगाकर क्रमबद्ध तरीके से यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी ।

हावड़ा और शेवड़ाफुली की दिशा में जाने वाले यात्रियों को इसी प्रतीक्षा क्षेत्र के माध्यम से प्रवेश कराया जाएगा जबकि आरामबाग और गोघाट दिशा में जाने वाले यात्रियों के लिए बस स्टैंड की ओर से दूसरा प्रवेश द्वार रखा गया है ।

ट्रेनों के संचालन को सुव्यवस्थित करने के लिए प्लेटफॉर्मवार व्यवस्था की गई है हावड़ा और शेवड़ाफुली की ओर जाने वाली रेलगाड़ियां प्लेटफॉर्म एक और एक( ए )से रवाना होंगी जबकि आरामबाग की ओर जाने वाली रेलगाड़ियां प्लेटफॉर्म दो और तीन से चलेंगी ।

भीड़ के नियंत्रण और यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए प्लेटफॉर्म एक पर विशेष बैरिकेड लगाए गए हैं जिससे चढ़ने और उतरने वाले यात्रियों के मार्ग को अलग रखा जा सके ।

यात्रियों की सुविधा के लिए ऑटोमेटिक टिकट वेडिंग मशीनें वेटिंग रूम, मंदिर की दिशा और बस स्टैंड की ओर स्थापित किए गए हैं जिससे टिकट प्राप्ति में किसी प्रकार की परेशानी ना हो ।

इसके साथ ही रेलवे सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है ताकि यात्रियों को सहायता मिल सके और शांति व्यवस्था बनी रहे ।

पूर्व रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे स्टेशन परिसर का उपयोग केवल रेलयात्रा के लिए करें। बस स्टैंड तक पहुंचने के लिए रेलवे स्टेशन मार्ग का प्रयोग न करें । रेलवे पटरी या यार्ड पर चलने या उसे पार करने से बचें और प्लेटफॉर्म के गलत साइड से ट्रेन में चढ़ने का प्रयास बिल्कुल न करें यात्रियों से अनुरोध है कि वे सभी सुरक्षा निर्देशों का पालन करें ।