
दक्षिण दिनाजपुर, 24 अगस्त । यात्रियों को उठाने की होड़ में रविवार को दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुमारगंज दो वाहनों में भिड़ंत हो गई जिसमें एक गाड़ी के कंडक्टर की मौत हो गई और कई यात्री घायल हो गए। मृतक का नाम सुबीर बसाक है। इस घटना में कम से कम 12 लोग घायल हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह दो सफारी गाड़ियां कुमारगंज से बालुरघाट की ओर जा रहीं थीं। दोनों गाड़ियों में यात्री सवार थे। हादसा कुमारगंज के बरम मोड़ पर हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यात्रियों को उठाने को लेकर दोनों सफारी वाहनों के बीच आगे निकलने की होड़ लगी। इसी दौरान एक वाहन दूसरे से टकरा गया। जिससे एक वाहन नियंत्रण खो बैठा और पास सड़क किनारे पलट गया। गाड़ी में सवार कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।