नवलगढ, 22 मई। साहित्यिक संस्था ‘शब्दाक्षर’ की ओर से यहां महर्षि अंगिरा गेस्ट हाउस में सम्मान समारोह व सिंदूर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान डॉ दयाशंकर जांगिड ने की, मुख्य अतिथि शब्दाक्षर के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह थे। विशिष्ट अतिथि  कैलाश चोटिया, प्रो. मोतीचंद मालू, इंजी.भंवरलाल जांगिड, डॉ. लक्ष्मीकांत शर्मा, महेश मिश्रा, सीताराम घोडेला, नागराज शर्मा, पुरूषोतम जोशी ‘परसा’ थे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में पहलगाम नर संहार में शहीद हुये पर्यटकों व शहीद सैनिकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रदांजलि दी गई। सरस्वती वंदना जिला मंत्री सुरेश कुमार जांगिड ने की। कार्यक्रम में वयोवृद्ध साहित्यकार नागराज शर्मा, पुरूषोतम जोशी ‘परसा’  को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

डाॅ.दयाशंकर जांगिड़ ने अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि जिस प्रकार शेखावाटी की धरती शूरवीरों शिक्षा, दानवीरों, उद्योगपतियों, समाजसेवियों की धरा है, इसी प्रकार यह धरा साहित्यकारों कवियों की जननी रही है। स्व. बजरंग लाल पारीक, नवल कवि नवल व वर्तमान में हरीश हिंदुस्तानी व पवन पारस, नवलगढ का सहल परिवार तथा पिलानी के नागराज शर्मा, चिड़ावा के स्व. विमलेश, बगड़ के भागीरथ सिंह ‘भाग्य’ व चिड़ावा के साहित्यकार श्याम जांगिड, रामगढ़ के प्रसिद्ध कवि ताऊ शेखावाटी व सुजानगढ के कन्हैयालाल सेठिया आदि ने नामचीन साहित्य रचा है। आपने कहा कि 25 राज्यों में संचालित संस्था ‘शब्दाक्षर’ के द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले वार्षिक साहित्योत्सव का इस बार 2025 में होने वाले वार्षिकोत्सव की राजस्थान की वीर धरा पर करने की घोषणा की।

राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने शहीदों को समर्पित काव्य संध्या के लिए शब्दाक्षर प्रदेश समिति राजस्थान एंव जिला समिति झुंझुनू के पदाधिकारी एवं सदस्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की। रवि प्रताप सिंह डॉ जांगिड से राष्ट्रीय संरक्षक पद संभालने का आग्रह किया, जिसे उन्‍होंने सहर्ष स्वीकार किया।

कार्यक्रम मे सिंदूर विषय पर कवियों ने शौर्य पराक्रम वीरता देशभक्ति से ओतप्रोत कविताएं प्रस्तुत कर कवि सम्मेलन को परवान चढ़ाया। कार्यक्रम मे एल.के. शर्मा, तेजसिंह राठौड़, नागराज शर्मा, पुरूषोतम जोशी ‘परसा’, रमेश शर्मा राही, पवन पारस,  लियाकत अली, डा.अजब सिंह, रमाकांत सहल, जाहिर हुसैन गौहर, सीमा लोहिया, नीलम मुकेश वर्मा,विमला महरिया ‘मौज’, विजय भारती, रमाकांत सोनी ‘सुदर्शन’, सुरेश कुमार जांगिड, डा. अनिल कुमार शर्मा, कैलाश शर्मा, श्रीकांत पारीक आदि कवियों ने ओजपूर्ण कविताएं प्रस्तुत की।

कार्यक्रम में जिला स्तर पर ‘शब्दाक्षर शेखावाटी साहित्य गौरव’ व  स्थानीय कवियों को ‘शब्दाक्षर साहित्य गौरव’ प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम मे कवियों के अलावा अलायंस क्लब, संजीवनी, स्काउट गाइड व अन्य गणमान्य लोगो की उपस्थिति सराहनीय रही। कार्यक्रम में सीताराम घोड़ेला, कैलाश चोटिया, विश्वनाथ चोबदार, सीताराम वर्मा, डाॅ. एल. के शर्मा, ओमप्रकाश सैन का सहयोग सराहनीय रहा।

धन्यवाद जिला अध्यक्ष रमाकांत सोनी ने दिया। सफल संचालन हास्य-व्यंग्य कवि पवन पारस ने किया।