कोलकाता, 17 फरवरी । पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 20 वर्षीय युवक की उसके पिता और चाचा ने मिलकर कथित तौर पर हत्या कर दी। आरोप है कि युवक अपने पिता की दूसरी शादी का विरोध कर रहा था, जिससे नाराज होकर उसे श्वासरोध कर मार दिया गया और फिर आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके शव को पंखे से लटका दिया गया।

मामला मालदा जिले के कालियाचक थाना क्षेत्र के मोजामपुर ग्राम पंचायत का है। मृतक युवक का नाम राज मोमिन (20) है। दो साल पहले उसने मदरसा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास की थी, इसके बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी और अपने पिता के व्यवसाय में हाथ बंटाने लगा। इसी बीच, उसके माता-पिता का तलाक हो गया।

कुछ दिन पहले राज के पिता सरफराज आलम (52) ने दूसरी शादी कर ली। परिवार के अन्य सदस्यों को इस शादी से कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन राज इसे स्वीकार नहीं कर पा रहा था। इसको लेकर घर में तनाव बढ़ता गया।

मृतक के मामा शमीम नवाब ने सोमवार को आरोप लगाया कि राज की हत्या उसके पिता सरफराज आलम और चाचा डनी मोमिन ने मिलकर की। उन्होंने बताया कि सरफराज पहले से ही अवैध संबंधों में लिप्त था, जिसके कारण उसकी बहन से तलाक हो गया। राज अपने पिता की दूसरी शादी का विरोध कर रहा था, इसी वजह से उसकी हत्या कर दी गई।

रविवार को राज का शव घर के अंदर पंखे से लटका मिला, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मामा शमीम को जब इस घटना की सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे और आरोप लगाया कि उनके भांजे की गला दबाकर हत्या की गई और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई।

राज की संदिग्ध मौत को लेकर गांव में हंगामा मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। हालांकि, हत्या के आरोप में नामजद सरफराज और डनी मोमिन फिलहाल फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।