
जलपाईगुड़ी, 14 नवंबर । जलपाईगुड़ी जिले में एक पिता ने बेटी की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) से संबंधित गणना प्रपत्र नहीं मिलने के कथित तौर पर आत्महत्या कर लिया है। यह दावा उसके परिवार ने शुक्रवार को किया। घटना जिले के राजगंज ब्लॉक के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के आमबाड़ी की है।
सूत्रों के अनुसार, आमबाड़ी के कामरविटा बूथ निवासी भुवन चंद्र रॉय की बेटी शिवानी रॉय (31) की शादी कई साल पहले दूसरे ब्लॉक में हुई थी। हालांकि, शादी के बाद भी वह अपने पिता के घर वोट देने आती थी। बताया जा रहा है कि भुवन चंद्र रॉय उनकी पत्नी और बेटे के नाम पर गणना फॉर्म तो आ गया था, लेकिन बेटी के नाम पर फॉर्म नहीं आया। भुवन कुछ दिनों तक इसी बात को लेकर परेशान थे। जिसके बाद गुरुवार देर रात घर के बगल में एक पेड़ से भुवन का फंदे से लटकता शव बरामद हुआ।
परिवार का दावा है कि बेटी के नाम पर गणना फॉर्म न आने के कारण भुवन ने आत्महत्या किया है। घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे राजगंज विधायक खगेश्वर राय ने कहा कि, यह अकेली घटना नहीं है। पश्चिम बंगाल के विभिन्न स्थानों पर कई लोगों ने एसआइआर के डर से आत्महत्या किया है। मैं पीड़ित परिवार के साथ हूं। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी का नाम मतदाता सूची में जरूर शामिल होगा।







