रक्त स्वाभिमान रैली में एक लाख से अधिक की भीड़ पहुंची

आगरा, 12 नवम्बर । उत्तर प्रदेश के आगरा में करणी सेना की रक्त स्वाभिमान रैली में एक लाख से अधिक लोग पहुंचे हैं। युवाओं के हाथों में लाठी-डंडे और तलवार हैं। इस दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के बयान से भड़की करणी सेना ने तलवारें लहरा कर उग्र प्रदर्शन किया। सांसद के आवास की ओर कूच करने का प्रयास किया। यहां तक कि एक बैरियर को भी तोड़ दिया। इसके साथ ही हाई-वे पर जाम लगा दिया गया। इसे देखते हुए सभी चौराहों पर पुलिस बल तैनात कर दी गई है। सांसद आवास और सपा कार्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

राज्यसभा में राणा सांगा पर सांसद सुमन द्वारा दिए विवादित बयान के बाद करणी सेना ने शनिवार को आगरा के गढ़ी रामी में रक्त स्वाभिमान सम्मेलन करने का ऐलान किया था। इसी के मद्देनजर आगरा के गढ़ी रामी में रक्त स्वाभिमान सम्मेलन को लेकर पुलिस प्रशासन ने पहले से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने शुरू कर दिए थे। शनिवार को सुबह ही सम्मेलन में भाग लेने के लिए लोगों का आना जारी रहा। उधर पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग लगाकर चौराहों पर भारी वाहन खड़े कर दिए गए, ताकि कोई भी प्रदर्शनकारी सपा सांसद के आवास की ओर न जा सके। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिए गए।

रैली में आये लोग तलवार और लाठियां लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। स्वाभिमान सम्मेलन में क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने मंच से कहा कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान से क्षत्रियों ही नहीं बल्कि सनातन समाज को ठेस पहुंची है। माफी मांगने से काम नहीं चलने वाला है। रामजीलाल सुमन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। राज्यसभा सदस्यता समाप्त की जानी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ये मांगें पूरी नहीं हुईं तो करणी सेना सांसद के आवास कूच करेगी।

इस ऐलान के बाद पुलिस ने सांसद के आवास के रास्ते पर किसी को जाने की अनुमति नहीं है। साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं। कार्यक्रम स्थल के साथ ही सपा सांसद के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भारी संख्या में फोर्स के अलावा सांसद के आवास पर सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उधर ऐहितयात के तौर पर पिनाहट के भड़ौली स्थित सपा कार्यालय पर सपा जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं को नजरबंद कर दिया है।

पुलिस तैयारी का हुआ था वीडियो वायरल

राणा सांगा की जयंती को शांतिपूर्ण सम्मपन्न कराने के लिए पुलिस का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें लगभगत 1,000 डंडे और 1200 हेलमेट मंगाए गये थे। इस वीडियों के सार्वजनिक होने पर शुक्रवार को क्षत्रिय नेताओं ने कहा था कि हम लाठी-डंडों से डरने वाले नहीं हैं। स्वाभिमान और सम्मान बचाने के लिए कुछ भी किया जा सकता है। पुलिस को खुद पर नियंत्रण रखना चाहिए। गौरतलब है कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने कुछ दिन पहले संसद में राणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी की थी। इससे नाराज करणी सेना ने सांसद के आवास पर पथराव किया था। कुर्सियां ​​और वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए थे। उस समय पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला था।