test गुरुवार को तीन संगठनिक जिलों को लेकर अभिषेक बनर्जी की अहम बैठक – OnkarSamachar

कोलकाता, 04 सितंबर। तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी आज गुरुवार को पार्टी के तीन संगठनिक जिलों हावड़ा सदर, हावड़ा ग्रामीण और झाड़ग्राम के नेतृत्व के साथ बैठक करने जा रहे हैं।

इन तीनों जिलों के अंतर्गत आने वाले सभी लोकसभा क्षेत्र वर्तमान में तृणमूल कांग्रेस के कब्जे में हैं। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल ने झाड़ग्राम सीट भाजपा से छीन ली थी, जहां तृणमूल उम्मीदवार कालीपद सोरेन ने लगभग 50 प्रतिशत मत प्राप्त कर एक लाख 74 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी।

2021 के विधानसभा चुनाव में भी झाड़ग्राम संगठनिक जिले के अधिकांश क्षेत्रों में तृणमूल का दबदबा रहा। हालांकि 2024 में पार्टी का वोट प्रतिशत थोड़ा कम हुआ है। इसी तरह हावड़ा सदर और ग्रामीण हावड़ा के लोकसभा व विधानसभा क्षेत्रों में भी तृणमूल की पकड़ मजबूत है। 2021 में जिले की सभी 16 विधानसभा सीटें तृणमूल ने जीती थीं।

गौरतलब है कि ग्रामीण हावड़ा को तृणमूल का अभेद गढ़ माना जाता है। हालांकि हावड़ा सदर की बाली और हावड़ा उत्तर विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा ने 2021 और 2024 दोनों चुनावों में कुछ इलाकों में बढ़त बनाई है। इन क्षेत्रों में तृणमूल नेतृत्व में निचले स्तर पर बदलाव की संभावना है।

झाड़ग्राम विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल ने बढ़त बनाए रखी, लेकिन शहर के कुछ हिस्सों में 2024 में भाजपा ने बढ़त हासिल की। इन इलाकों में भी संगठनात्मक फेरबदल की संभावना जताई जा रही है। समग्र रूप से, तीनों संगठनिक जिलों में ब्लॉक स्तर पर बड़े बदलाव की संभावना कम है, ऐसा स्थानीय नेताओं का मानना है।