गिरिडीह, 03 अक्टूबर । शारदीय नवरात्र की पूर्णाहुति पर शुक्रवार को जिलेभर में मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन ढोल-नगाड़ों और जयकारों के बीच किया गया। श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां को विदाई दी और अगले वर्ष पुनः आगमन की प्रार्थना की।

बरगंडा काली मंडा, गांधी चौक दुर्गा मंडा, पचम्बा गढ़मंडा, मोहनपुर और पुराना जेल भवन दुर्गा मंडा सहित दर्जनों समितियों की प्रतिमाओं का विसर्जन बरवाडीह मान सरोवर तालाब में किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल हुए।

विसर्जन से पूर्व महिलाओं ने मां को खोइछा और सिंदूर अर्पित किया तथा एक-दूसरे संग सिंदूर खेलकर शुभकामनाएं दीं। गोधूलि बेला में जैसे ही प्रतिमाएं पंडालों से बाहर निकलीं, भक्त भावुक हो उठे और ‘जय मां दुर्गा’ के उद्घोष गूंज उठे।

संभावित दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने तालाब के आसपास पुलिस बल और एनडीआरएफ की टीम तैनात की थी। देर रात तक प्रतिमाओं का विसर्जन चलता रहा। झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और जिला प्रशासन के अधिकारी भी देर रात तक उपस्थित रहकर मां को विदाई देते रहे।