
नई दिल्ली, 7 मई। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा की गई निर्णायक और साहसी कार्रवाई – ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) ने बधाई दी है। आईएमए ने बुधवार को जारी एक संदेश में कहा कि सेवा, कर्तव्य और राष्ट्र निर्माण के मूल्यों के प्रति गहरी प्रतिबद्धता वाले चिकित्सकों की संस्था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत सरकार के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़ी है।
आईएमए राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरों का मुकाबला करने और प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सरकार के दृढ़ दृष्टिकोण की सराहना करती है।
आईएमए ने संपूर्ण चिकित्सा बिरादरी की तरफ से देश की सेवा के लिए अपनी सेवाएं देने का भरोसा जताया। सभी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आईएमए ने सरकार को अपना पूर्ण सहयोग देने का भरोसा देते हुए कहा कि संस्था सशस्त्र बलों, सरकारी एजेंसियों और नागरिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।