हरिद्वार, 19 फ़रवरी । नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की छापेमारी में हरिद्वार की एक फार्मा कंपनी में नशीली गोलियों के अवैध कारोबार का खुलासा हुआ है। यह मामला पंजाब के ड्रग नेटवर्क से जुड़ा है, जहां पकड़े गए तस्करों से पूछताछ के बाद एनसीबी ने हरिद्वार स्थित जे आर फार्मा पर कार्रवाई की।

एनसीबी ने पहले पंजाब में 60 हजार नशीली गोलियों के साथ सात तस्करों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि हरिद्वार की जे आर फार्मा में अवैध रूप से नशीली गोलियां तैयार की जा रही थीं। इसके बाद एनसीबी ने छापा मारकर करीब ढाई लाख नशीली गोलियां जब्त कीं और कंपनी के दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया।

सूत्रों के अनुसार, कंपनी का मालिक फरार है, और चंडीगढ़ से आई नारकोटिक्स टीम उसकी तलाश में जुटी है। इस बीच, उत्तराखंड ड्रग्स विभाग ने कंपनी के लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हरिद्वार की ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती के मुताबिक, कंपनी में जून 2024 से उत्पादन बंद था, लेकिन अवैध रूप से दवाओं का निर्माण जारी था। मामले की गुप्त जांच चल रही है।