
कोलकाता, 23 अगस्त । पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और बालुरघाट के सांसद डॉ. सुकांत मजूमदार ने कहां है कि आगामी विधानसभा चुनाव में बाहरी घुसपैठियों को वोट नहीं डालने दिया जाएगा। शनिवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखे एक पोस्ट में उन्होंने सवाल उठाया कि—
“क्या बांग्लादेश सरकार के राष्ट्रीय पहचान पत्रधारी मो. अब्दुर राज्जाक और दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुमारगंज विधानसभा के 101 नंबर बूथ के मतदाता राज्जाक सरकार, एक ही व्यक्ति हैं?”
डॉ. मजूमदार ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने और पारदर्शी मतदाता सूची बनाने के लिए ऐसे मामलों की पहचान बेहद आवश्यक है। उन्होंने आरोप लगाया कि यही वजह है कि तृणमूल कांग्रेस और उसकी “विफल मुख्यमंत्री” ममता बनर्जी एसआईआर प्रक्रिया का इतना विरोध कर रही हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री को सीधे चुनौती देते हुए कहा—
“चाहे ममता बनर्जी कितनी भी विरोध करें, राष्ट्रीय चुनाव आयोग यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी अवैध घुसपैठिया 2026 के विधानसभा चुनाव में वोट न डाल सके। राष्ट्रीय सुरक्षा और राज्य के वैध नागरिकों की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित होकर रहेगी। अगर दम है तो ममता बनर्जी इसे रोककर दिखाएं