सीकर, 01 मार्च। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का मैं कुछ नहीं कह सकता, डोटासरा तो सरकारी पेपर ही बिकवा देते हैं और ‘चूहों की रखवाली बिल्ली’ से करवाते हैं’। उन्होंने कहा कि हमने नया नियम लागू किया है कि बच्चे को जितने नंबर सेशनल परीक्षा में आएंगे, उससे आधा अगर लिखित परीक्षा में नहीं आए तो संबंधित सब्जेक्ट के टीचर से पूछताछ होगी और उसे नोटिस दिया जाएगा। अगर टीचर ने नोटिस का जवाब संतोष पूर्ण नहीं दिया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में टीचर की नौकरी भी जा सकती है।

शिक्षा मंत्री दिलावर शुक्रवार को धोद विधानसभा के गांव माजीपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल के प्रोग्राम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने स्कूल में सरस्वती प्रतिमा का अनावरण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टीचर्स को चेताया। मंत्री दिलावर ने कहा कि अधिकतर सरकारी स्कूलों के टीचर बच्चों को बोर्ड की परीक्षा में दो प्रकार से नंबर देते हैं। 20 फीसदी अंक सेशनल परीक्षा के दिए जाते हैं और 80 प्रतिशत अंक लिखित परीक्षा के लिए दिए जाते हैं। अधिकांश स्कूल में देखता हूं कि सेशनल परीक्षा में 20 में से 15 नंबर से कम किसी बच्चे को नहीं मिलते है। थ्योरी में अगर बच्चे 80 में से 13 या 20 नंबर भी ले आते हैं तो हम बच्चे को पास कर देते हैं, क्योंकि यह केंद्र सरकार का नियम है हमें बच्चों को पास करना पड़ता है लेकिन अब से ऐसा नहीं चलेगा। मंत्री ने कहा कि हमने लागू किया है कि बच्चे को जितने नंबर सेशनल परीक्षा में आएंगे उससे आधा अगर लिखित परीक्षा में नहीं आए तो संबंधित सब्जेक्ट के टीचर से पूछताछ होगी और उसे नोटिस दिया जाएगा। अगर टीचर ने नोटिस का जवाब संतोष पूर्ण नहीं दिया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में टीचर की नौकरी भी जा सकती है।

स्कूल के मंच से दिलावर ने कहा कि कोई भी टीचर स्कूल में पूजा-पाठ और नमाज नहीं करेगा। अगर कोई टीचर ऐसा करता पाया जाता है तो उसे एब्सेंट माना जाएगा। अगर इसके बावजूद भी वह टीचर नहीं मानता है तो उसे निलंबित किया जाएगा। अगर टीचर फिर भी नहीं मानता है तो उसे बर्खास्त किया जाएगा। इस बात की अच्छे से पालना होनी चाहिए। सरकार टीचरों को पैसा देती है, तनख्वाह देती है लेकिन वह काम नहीं करते। रही बात भगवान की तो भगवान तो ब्रह्म मुहूर्त में ही खुश होते हैं। मंत्री दिलावर ने कहा कि अगर सरकारी स्कूल का कोई भी टीचर छेड़छाड़ या रेप के केस में पुलिस जांच में प्रथम दृष्टि से दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होगी। उस टीचर की संपत्ति पर भी बुलडोजर चलेगा। हमने सरकार के सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं कि अगर तीन-चार सालों में किसी भी टीचरों ने ऐसी घटनाएं की है तो उनकी संपत्तियों पर भी बुलडोजर चलाया जाएगा।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बच्चों को सूर्य नमस्कार करते हुए देखकर टीचरों को सूर्य नमस्कार सही ढंग से करने और मंत्रों का उच्चारण करने के बारे में भी बताया। मंत्री ने बच्चों, टीचरों और मौजूद लोगों को सूर्य प्रणाम करने के स्टेप वाइज स्टेप तरीके बताएं और खुद सूर्य प्रणाम करना सिखाया। मंच पर मंत्री मदन दिलावर ने भामाशाह टीचर अनिता चौधरी के पैर भी छुए। दिलावर ने कहा कि ऐसे टीचर मां सरस्वती का स्वरूप होते हैं जो अपनी पूरी सैलेरी बच्चों के भविष्य पर खर्च करते हैं। इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के नेशनल इंटीग्रेशन कैंप का शुभारंभ करने के लिए जयपुर रोड स्थित विश्व भारती कॉलेज में पहुंचे।