कोलकाता, 24 मार्च ।  पानिहाटी नगर पालिका के नए चेयरमैन का शपथ ग्रहण सोमवार को होना है, लेकिन उससे पहले ही वार्ड नंबर 23 के तृणमूल कांग्रेस पार्षद सम्राट चक्रवर्ती को जान से मारने की धमकी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब कुछ साल पहले ही पानिहाटी नगर पालिका के वार्ड नंबर 8 के तृणमूल पार्षद अनुपम दत्ता की हत्या से पूरा राज्य दहल गया था। अब एक बार फिर तृणमूल पार्षद को धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है।

सम्राट चक्रवर्ती ने रविवार को इस मामले की शिकायत घोला थाने में दर्ज कराई। उन्होंने सोमवार को बताया कि शनिवार शाम एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें दो बार फोन किया। फोन नंबर की शुरुआत +19 से हो रही थी। फोन करने वाले शख्स ने कहा कि उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव से पहले “निर्देशों” का पालन करना होगा, वरना उन्हें जान से मार दिया जाएगा।

सम्राट चक्रवर्ती के अलावा पानिहाटी के विधायक निर्मल घोष और उनके बेटे, जो स्वयं एक पार्षद हैं, तीर्थंकर घोष को भी उसी व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी थी। जैसे ही इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जांच शुरू कर दी गई है।

हाल ही में मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद नगर पालिका के चेयरमैन ने इस्तीफा दिया था, जिसके बाद से ही यह मामला चर्चा में बना हुआ है। काफी राजनीतिक उठापटक के बाद नए चेयरमैन का चयन किया गया, जो सोमवार को शपथ लेंगे। ऐसे माहौल में पार्षद को मिली यह धमकी शहर की राजनीति में हलचल पैदा कर रही है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है।