बांदीपोरा, 19 मार्च। बांदीपोरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सनसेट पॉइंट से आगे मुख्य सड़क पर बुधवार को एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया गया। आईईडी मिलने के तुरंत बाद बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुला लिया गया है। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजमार्ग पर नियमित गश्त के दौरान सुरक्षाबलों ने आईईडी बरामद किया। उन्होंने बताया कि विस्फोटक को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को तुरंत मौके पर भेजा गया है।