कोलकाता, 05 अगस्त । तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने वर्ष 2023 में संसद में चर्चा के दौरान महुआ मोइत्रा का समर्थन करने को लेकर माफी मांगी है।

मंगलवार को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर तृणमूल सांसद ने लिखा कि वर्ष 2023 में मैंने महुआ मोइत्रा का समर्थन तब किया था जब वे मुश्किल में थीं। उनका समर्थन करने को मैं मजबूर नहीं था, बल्कि मैने विश्वास के साथ यह कदम उठाया था। आज उन्होंने मेरे उस समर्थन का बदला मुझे मिसोजिनिस्ट (महिला-विद्वेषी) कहकर दिया है। मैं देश से माफी मांगता हूं कि जिसका मैंने समर्थन किया उसने औपचारिक कृतज्ञता तक नहीं दिखाई। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे महुआ मोइत्रा के शब्दों को देखें और स्वयं न्याय करें। बनजी ने लोकसभा की कार्यवाही का वह वीडिया भी शेयर किया है, जिसमें वह महुआ मोइत्रा का बचाव करते दिख रहे हैं।

इसके अलावा बनर्जी ने एक अन्य पोस्ट में तृणमूल के मुख्य सचेतक पद से उनके इस्तीफे को स्वीकार करने के लिए पार्टी चेयरपर्सन का धन्यवाद भी किया।

उल्लेखनीय है कि कल्याण बनर्जी ने सोमवार को अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था। उ्न्होंने पार्टी सहयोगी महुआ मोइत्रा के साथ विवाद के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। महुआ मोइत्रा ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में कल्याण बनर्जी को अपशब्द कहे थे।