सिलीगुड़ी, 18 मार्च (हि.स.)। पहली पत्नी के साथ मिलकर दूसरी पत्नी की हत्या करने के आरोपित शख्स ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। घटना सोमवार देर रात माटीगाड़ा से सामने आई है। आरोपित पति का नाम राजेश गुप्ता है। हत्या के बाद आरोपित ने माटीगाड़ा थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है जबकि घटना के बाद से आरोपित की पहली पत्नी फरार है।

माटीगाड़ा थाने की पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, राजेश अपनी दूसरी पत्नी रितु गुप्ता शाह के साथ राणानगर में रहता था जबकि राजेश की पहली पत्नी दो बच्चों के साथ माटीगाड़ा के तुम्बाजो में रहती है। रितु से विवाह होने के बाद भी राजेश का अपनी पहली पत्नी से नियमित संपर्क था।

मृत महिला के परिवार ने दावा किया है कि राजेश ने सोमवार रात रितु की मां को फोन किया और कहा कि रितु को उत्तर बंगाल मेडिकल लाया गया है। यह खबर सुनते ही रितु के पिता अस्पताल पहुंचे तो देखा बेटी की मौत हो चुकी है। परिवार का आरोप है कि राजेश ने पहली पत्नी के साथ मिलकर उनकी बेटी की हत्या की है। जबकि राजेश की पहली पत्नी दो बच्चों के साथ फरार है। रितु की हत्या क्यों की गई, उसे कहां मारा गया, पुलिस इन सवालों के जवाब तलाश रही है।