जयपुर, 17 फ़रवरी। राजधानी जयपुर में एक बार फिर से तीन तलाक का मामला सामने आया है। पहली पत्नी को फोन कर पति ने तीन बार तलाक कहा और फोन स्विच ऑफ कर लिया। उसके बाद पत्नी और बच्चों के पासपोर्ट एवं अन्य दस्तावेज भी जलाकर राख कर दिए। पहली पत्नी ने अपनी बहन की मदद से जयपुर के रामगंज थाने में केस दर्ज कराया है।

दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया कि साल 2009 में रामगंज में रहने वाले इरफान का असिबा से विवाह हुआ था। उसके बाद दोनों हांगकांग चले गए। वहां पर असिबा ने तीन बेटियों को जन्म दिया। उसमें सबसे बड़ी बारह साल की है और सबसे छोटी छह साल की है। असिबा की बहन शीबा ने पुलिस को बताया कि जयपुर से जाने के कुछ दिन बाद तो सब कुछ सही रहा लेकिन बाद में इरफान पत्नी असिबा को परेशान करने लग गया। आए दिन मारपीट करता और धमकियां देता। असिबा सब कुछ सहती रही।

कुछ दिन पहले इरफान पत्नी और बच्चों को बिना बताए जयपुर आ गए। जयपुर आने से पहले पत्नी का खाता खाली कर दिया। पत्नी और बच्चों के दस्तावेज, पासपोर्ट और अन्य डॉक्यूमेंट भी साथ ले आया। जयपुर आकर उनको जला दिया और उसके बाद असिबा को फोन कर तीन तलाक दे दिया। उसने जयपुर में फिरदौस नाम की एक दूसरी महिला से निकाह कर लिया। पुलिस ने इस रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। रामगंज पुलिस ने मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम, आईपीसी 494 समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। शीबा ने कहा कि अब उसकी बहन और तीनों बच्चे कभी जयपुर नहीं आ सकेंगे। वहां उनके पास परेशानी बढ़ती जा रही है।