कोलकाता, 04 मार्च । कोलकाता के चर्चित टेंगरा ट्रिपल मर्डर केस में एक बड़ा मोड़ सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में मृतकों में से एक महिला के पति प्रसून डे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घंटों चली पूछताछ में विरोधाभासी बयान देने पर प्रसून को हिरासत में लिया गया। मंगलवार को उसे अदालत में पेश किया गया।

बताया गया है कि प्रसून डे और उसका बड़ा भाई प्रणय डे पहले से ही पुलिस निगरानी में थे। दोनों भाइयों ने कथित तौर पर आत्महत्या की कोशिश की थी, जिसके बाद उन्हें कोलकाता के नीलरतन सरकार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सूत्रों के अनुसार, सोमवार शाम अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद प्रसून को उसके घर के पास टेंगरा थाने ले जाया गया, जहां पुलिस ने गहन पूछताछ की। इस दौरान उसके बयानों में कई विरोधाभास पाए गए, जिसके आधार पर उसे देर रात गिरफ्तार कर लिया गया।

उल्लेखनीय है कि यह मामला 19 फरवरी को तब सामने आया था, जब प्रसून और प्रणय की कार ईस्टर्न मेट्रोपॉलिटन बाईपास पर एक खंभे से टकरा गई थी। दोनों की यह कोशिश आत्महत्या के प्रयास के तौर पर देखी गई।

इलाज के दौरान दोनों भाइयों ने पुलिस को बताया कि उनके टेंगरा स्थित घर में उनकी पत्नियों और एक बच्ची का शव पड़ा हुआ है। इसके बाद पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो घर से तीनों के शव बरामद किए गए।

20 फरवरी को हुए पोस्टमार्टम में पुष्टि हुई कि तीनों की हत्या की गई थी। जांच में सामने आया कि इस वारदात में किसी बाहरी व्यक्ति का हाथ नहीं है, बल्कि पूरा मामला परिवार के भीतर का ही है।

फिलहाल पुलिस इस सनसनीखेज हत्याकांड की हर पहलू से जांच कर रही है, ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने लाई जा सके।