
पलामू, 13 जुलाई । पलामू जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम तमदागा में भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की गई है। नावाबाजार थाना पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक पलामू के निर्देशानुसार की। रविवार को जिले की एसपी रिष्मा रमेशन ने पूरी जानकारी दी।
बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी दल का गठन किया गया। 12 जुलाई को यह कार्रवाई की गई। तमदागा में संजय सिंह के नए पक्के मकान में छापा मारा गया। मौके पर एक व्यक्ति भागने की कोशिश कर रहा था जिसे पुलिस बल की सतर्कता से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम योगेन्द्र सिंह, पिता बिशुनधारी सिंह, ग्राम तमदागा बताया।
घर की तलाशी लेने पर दो कमरों में भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद हुई, जिसके संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। आरोपित ने पूछताछ में यह भी स्वीकार किया कि वह इस अवैध कारोबार में मकान मालिक संजय सिंह, बिहार निवासी सोनू सिंह और अन्य के साथ संलिप्त है। वह वाहन के माध्यम से शराब की लोडिंग, अनलोडिंग एवं रेकी का काम करता था, जिसके बदले उसे पैसे मिलते थे।
मौके से 180 एमएल की 10 हजार 320, 350 एमएल की सात हजार 200 एवं 750 एमएल की 240 बोतल बरामद की गई। कुल 17 हजार 770 बॉटल शराब बरामद हुई है।
इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित योगेन्द्र सिंह को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।