कूचबिहार, 04 फरवरी। एक सिविक वालंटियर सहित चार जनों को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपित सिविक वालंटियर का नाम अनिसुर रहमान है। वह दिनहाटा थाने में कार्यरत है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार को गुप्त सूचना पर निशिगंज चौकी के प्रभारी सौगत दास के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने निशिगंज में चेकिंग की । तभी पुलिस ने एक छोटे वाहन को रोका। पूछताछ में चालक ने वाहन में गांजा होने की बात कबूल की । इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप गराई, माथाभांगा एसडीपीओ समरेन हलदर, माथाभांगा पुलिस स्टेशन आईसी हेमंत शर्मा निशिगंज पहुंचे। बाद में माथाभांगा-2 के बीडीओ उज्ज्वल सरदार की मौजूदगी में वाहन से लगभग 23 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने इस मामले में एक सिविक वालंटियर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
कूचबिहार जिले के पुलिस अधीक्षक द्युतिमान भट्टाचार्य ने कहा कि आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की विशिष्ट धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।