लखनऊ, 09 दिसम्बर। पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश सहित देशभर में भारी आक्रोश है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों और हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस के विरुद्ध नारेबाजी, पुतला दहन और प्रदर्शन किया जा रहा है।
मुरादाबाद में हिन्दू धर्म रक्षा समिति ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार एवं हिंसा को लेकर विरोध प्रदर्शन का अनोखा तरीका निकाला। समिति के लोगों ने मोहम्मद यूनुस के पुतले को जूते मारकर अपना विरोध दर्ज कराया। समिति के सदस्यों की ओर से मंगलवार को मुरादाबाद के प्रत्येक मंदिरों में हिन्दुओं को एकत्रित होकर हनुमान चालीसा का पाठ करने को आह्वान भी किया गया है।
सहारनपुर में आध्यात्मिक गुरु स्वामी दीपांकर जी महाराज के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन जारी है। शहर के तमाम मंदिरों के पुजारियों ने हिन्दू जनमानस से बांग्लादेश की यूनुस सरकार की करतूतों पर विरोध करने का आह्वान किया है। इसके बाद मंगलवार को धार्मिक आयोजन करने वाले संगठनों ने भी काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करने की घोषणा की है।
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को हनुमान सेतु मंदिर के सामने लखनऊ विश्वविद्यालय के मैदान में वृहद प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। बांग्लादेशी हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति और हिन्दू संगठनों की सामूहिक भागीदारी से बड़ा प्रदर्शन होगा। इससे पूर्व में हुए प्रदर्शनों में लखनऊ में मुसलमानों के एक गुट ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया यूनुस का पुतला दहन किया था। व्यापारी संगठनों की ओर से भी यूनुस सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया।
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार का प्रयागराज महाकुंभ में जुटे साधु-संतों ने भी आक्रोश जताया। साधु-संतों में नाराजगी के बाद प्रयागराज के महापौर सहित नगर निगम के नेताओं ने यूनुस सरकार का विरोध किया। इसी तरह प्रयागराज में व्यापारी संगठनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए यूनुस का पुतला दहन किया।
बीते 48 घंटों में बुलंदशहर में विशाल रैली निकाली गयी तो रामपुर में अम्बेडकर पार्क में बड़ा प्रदर्शन हुआ। इसी तरह नोएडा के सांसद महेश शर्मा के नेतृत्व में हिन्दू संगठनों ने मोहम्मद यूनुस का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। मेरठ में हुए प्रदर्शन में सांसद अरुण गोविल ने भाग लिया।
गोरखपुर और आजमगढ़ सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी बांग्लादेश के हिन्दुओं की रक्षा के लिए हिन्दू रक्षा वाहिनी संघर्ष समिति के बैनर तले कई प्रदर्शन किये गये। कुछ स्थानों पर सुबह से शाम तक प्रदर्शन हुआ।