कोलकाता / प्रयागराज, 19 जनवरी। महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 रेलवे ब्रिज के नीचे भीषण आग लगने की सूचना मिली है। मौके पर फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं। दमकल की टीम ने आसपास के पूरे इलाके को खाली करा लिया है। आग इतनी भीषण है कि आसपास के पूरे इलाके में आसमान में काला धुआं छा गया है।
आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया , कई टेंट जल गए, टेंटों में रखा सामान जलकर राख हो गया। आग से निकलता काला धुआं पूरे मेला क्षेत्र में छा गया है। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें आग पर काबू पाने के लिए आसपास के हिस्से को खाली करवा रही है। आग शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच के इलाके में लगी है. ये पूरा इलाका महाकुंभ मेला क्षेत्र में आता है.
बताया जा रहा है कि आग के कारण टेंट में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट होने से आग तेजी से फैली और देखते ही देखते 20-25 टेंट जलकर खाक हो गए। आग पर इसलिए भी विकराल रूप लेती जा रही है क्योंकि टेंट में रखे सिलेंडर में एक-एक कर ब्लास्ट हो रहा है. सिलेंडर ब्लास्ट होने की वजह से आग तेजी से फैल रही है।.
बताया जा रहा है कि आग पहले सेक्टर 5 में लगी, धीरे-धीरे बढ़कर सेक्टर 18, 19 और 20 में भी पहुंच गई. तेज हवा की वजह से आग तेजी से फैल गई और आसपास के टेंटों को भी अपनी चपेट में ले लिया.
आग लगने की घटना के बाद चारों पीपा पुल को किया बंद कर दिया गया है। जिसके चलते श्रृद्धालुओं की भीड़ फंसी हुई है।