रायगंज, 4 दिसंबर। उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज के सोहराई मोड़ इलाके में एक निजी बिस्किट फैक्ट्री में मंगलवार देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां और रायगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में भारी आर्थिक नुकसान होने की आशंका है। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
स्थानीय लोगों ने बुधवार सुबह बताया कि फैक्ट्री की दूसरी और तीसरी मंजिल पर मंगलवार देर रात अचानक आग लग गई। शुरुआत में दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए कालियागंज और डालखोला से और दो गाड़ियां बुलानी पड़ीं। दमकल कर्मियों ने कई घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
आग लगने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। आसपास कई गोदाम और घर होने के कारण आग के फैलने का खतरा था।
घटना की जानकारी मिलने पर रायगंज मर्चेंट्स एसोसिएशन के महासचिव अतनुबंधु लाहिड़ी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा, “हमारे संगठन के सदस्य की फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी मिलने पर मैं यहां आया। दमकल कर्मी और पुलिस प्रशासन पूरी कोशिश कर रहे हैं। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।