![](https://onkarsamachar.com/wp-content/uploads/2024/01/हावड़ा-न्यू-जलपाईगुड़ी-वन्दे-भारत-एक्सप्रेस-दुर्घटनाग्रस्त.jpg)
पूर्व बर्दवान, 24 जनवरी। अप हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वन्दे भारत एक्सप्रेस बुधवार पूर्व बर्दवान जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, ट्रेन के कुछ डिब्बों का फर्श टूटा होने के कारण अप हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी बंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार सुबह 7.35 बजे से 8.37 बजे तक बर्दवान-रामपुरहाट लूप लाइन के वेदिया स्टेशन पर रुकी रही।
किसी कारणवश चबूतरे से टकराने के कारण कमरों के फर्श क्षतिग्रस्त हो गये। खबर मिलते ही रेलकर्मी हरकत में आये। करीब एक घंटे की मरम्मत के बाद ट्रेन दोबारा अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई।