अलीपुरद्वार,12 जुलाई । जिले के मदारीहाट-बीरपाड़ा ब्लॉक के दक्षिण खैरबारी गांव में जंगल से निकले एक हाथी ने रिहायशी बस्ती पर हमला कर दिया जिससे दो घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
बताया गया है कि शुक्रवार की सुबह एक हाथी कटहल की गंध पाकर गांव में घुस गया। हाथी ने अनिल कुजूर नामक एक ग्रामीण घर के पास लगे कटहल के पेड़ को हिलाना शुरू कर दिया। जिससे कटहल घर के छत के ऊपर गिर गया।
कटहल को खाने के लिए हाथी ने जमकर उत्पात मचा दिया। जिससे दो घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इधर लोगों की आवाज सुनकर कटहल खाने के बाद हाथी जंगल में घुस गया। हाथी के हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है नहीं है। दूसरी तरफ, वन विभाग ने कहा है कि पीड़ित परिवार की तरफ से आवेदन करने पर सरकारी नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।