जलपाईगुड़ी, 11 अगस्त । जिले के किलकोट चाय बागान में हाथियों का हमला जारी है। शनिवार देर हाथी के हमले में एक मजदूर का घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हाथी के पूरा परिवार बाल-बाल बच गया। इलाके में लगातार हो रहे हाथी के हमले से लोग दहशत और आक्रोश में है।
सूत्रों के अनुसार, शनिवार देर रात एक जंगली हाथी चापरामारी जंगल से निकल कर किलकोट चाय बागान के पांच नंबर लाइन में प्रवेश कर गया। जिसके बाद खाने की खोज में हाथी ने मजदूर फुलमुनी माझी के घर पर धावा बोल दिया। उस वक्त फुलमुनी का पूरा परिवार सो रहा था। अचनाक हुए हाथी के हमले में परिवार किसी तरह अपनी जान बचा ली, लेकिन हाथी ने पूरे घर को तहत-नहस कर दिया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कहा कि वन विभाग रात में गश्त नहीं करता है। जिस वजह से इलाके में हाथी का उत्पात बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार रात भी हाथियों ने हमला कर दुकानों और घरों को तोड़ दिया था। अभी तक बागान में कई घरों को नुकसान पहुंचा चुके हैं। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से हाथियों के हमले को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।