
पूर्वी सिंहभूम, 25 जुलाई । जिले के पोटका प्रखंड के कोवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चाकड़ी पंचायत के रामगढ़ गांव में गुरुवार देर शाम भारी बारिश कहर बनकर टूटी। बारिश के चलते भीम मार्डी का कच्चा घर ढह गया। इसके मलबे में दबकर उनकी 12 भेड़ों की मौत हो गई। हादसे में उनका एक बैल और पांच भेड़ें घायल हो गईं हैं।
पीड़ित भीम मार्डी ने बताया कि भेड़ पालन के माध्यम से वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे और धीरे-धीरे जीवन स्तर सुधारने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन इस हादसे ने उनकी कमर तोड़ दी। उन्होंने बताया कि मरी हुई भेड़ों की कीमत करीब 50 हजार रुपये है। वहीं, घर गिरने से उनका परिवार बेघर हो गया है और सारा सामान बारिश में भीग चुका है।
भीम मार्डी ने प्रशासन से तत्काल मुआवजे और राहत की मांग की है ताकि उनका परिवार फिर से जीवन पटरी पर ला सके। गांव के लोगों ने भी प्रशासन से पीड़ित परिवार की मदद करने की गुहार लगाई है।