आग लगने घर जलकर राख हुआ

कोलकाता / सिलीगुड़ी, 09 जनवरी । सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर-34 में डीएस कॉलोनी स्थित एक घर में मंगलवार तड़के आग लगने से पूरा घर जलकर राख हो गया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि घर से तड़के करीब तीन बजे के धुंआ निकलते देखा। इसके बाद घर के सदस्यों को घर से बाहर निकलने को कहा। इस दौरान आग विकराल रूप ले चुकी थी। घर के सदस्यों ने गैस सिलेंडर को घर से बाहर निकाला और फिर दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। सूचना पाकर दो दमकल गाडि़यां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक सब कुछ जल कर राख हो गया था।

घर की मालकिन प्रमिला पासवान ने कहा कि कुछ दिनों में बेटी की शादी होने वाली है। घर में करीब एक लाख 20 हजार रुपये नकद के साथ-साथ सोने के आभूषण और अहम दस्तावेज भी थे जो आग में जल गए।