ठीम अवर फॉर नेशन

आयकर विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने स्‍थानीय लोगों के साथ मिलकर पेश की मिसाल

कोलकाता, 28 सितम्बर। “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े के तहत रविवार को शास्त्री नगर (सुराणा नर्सिंग होम के सामने) में आयोजित “आवर फॉर नेशन” का विशेष सफाई अभियान शहरवासियों के लिए प्रेरणा बन गया। इस अवसर पर आयकर विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय नागरिक कंधे से कंधा मिलाकर सफाई में जुटे।

आयकर विभाग ने अपने पूरे स्टाफ और अधिकारियों के साथ भागीदारी की। विभाग के युवा अधिकारियों ने सफाई को औपचारिकता न मानकर पसीना बहाया और वर्षों से उपेक्षित पड़े बिजली ट्रांसफॉर्मर क्षेत्र को जोखिम उठाकर भी साफ किया।

अभियान में शास्त्री नगर रेज़िडेंट्स सोसाइटी की सचिव श्रीमती शालिनी शर्मा की पहल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राकेश रावत और हाल ही में हादसे से उबरने के बाद भी डॉ. अजय श्रीवास्तव ने स्वयंसेवक की तरह मेहनत की।

इस मौके पर विश्वास सुराणा, सुरेश गुप्ता, गजेंद्र सरीन, ईशान शर्मा, गुरमोहन सेठी, अरुण चम, डॉ. विशाल मलिक, डॉ. रेखा श्रीवास्तव, सीए सुधीश शर्मा, मानक व्यास, सीए वसीम रज़ा, विकास सुराणा, कपिला शर्मा, डॉ. फारूक, डॉ. वृजेन्द्र त्रिपाठी सहित अनेक प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे।

आयकर विभाग से हनुमान प्रसाद शर्मा, खेमराज खरड़िया, बलदेव सहारन, मोहन भाटी, दिनेश कुमार, राजेंद्र सरस्वत, विकेश कुमार, यशराज गहलोत, आशीष पराशर, सुनीत कुमार, अंकुश बिश्नोई, भरत स्वामी, नरेंद्र ठक्कर, मुकेश पूनिया, शिव स्वामी, विमल, हरि और महेंद्र रामावत सहित पूरा स्टाफ सक्रिय रूप से शामिल हुआ।

अभियान का दृश्य ऐसा था मानो विदेशों में देखा जाता है—जब समाज के प्रतिष्ठित लोग और सरकारी अधिकारी आम नागरिक की तरह सेवा में जुट जाते हैं। “आवर फॉर नेशन” की यह पहल साबित करती है कि जब विभाग, समाज और नागरिक एकजुट हों तो बदलाव असंभव नहीं रहता।