धनबाद, 5 जुलाई । धनबाद के राजगंज स्थित गोल्डेन पेट्रोल पंप के समीप एनएच पर शनिवार सुबह करीब चार बजे एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में धनबाद के जाने माने व्यवसायी रेमंड शोरूम के मालिक का पुत्र और उनका एक मित्र शामिल हैं।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आज सुबह बिग बाजार स्थित रेमंड शोरूम के मालिक विशाल कृष्णोनी के पुत्र सोहिल कृष्णोनी और उनका मित्र जोड़ा फाटक निवासी अनमोल रतन अपनी कार आई 20 पर सवार थे। इसी दौरान राजगंज स्थित गोल्डन पेट्रोल पंप के समीप उनकी तेजरफ्तार कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को एसएनएमएमसीएच भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वहीं घटना की सूचना पाकर धनबाद विधायक राज सिन्हा और भारी संख्या में मृतकों के जानने वाले अस्पताल पहुंच शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते दिखे।