कोलकाता, 01 मई । शहर में एक बार फिर भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई है। गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे लेकटाउन के दक्षिणदाड़ी इलाके में स्थित एक फिल्म स्टूडियो में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे स्टूडियो को अपनी चपेट में ले लिया।

सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और युद्धस्तर पर आग बुझाने का काम शुरू किया। लेकटाउन थाने की पुलिस भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। हालांकि आग लगने के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है, लेकिन अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन नुकसान का आकलन फिलहाल नहीं किया जा सका है। बताया जा रहा है कि यह स्टूडियो एक बहुमंजिली इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थित था, जहां अचानक लपटें उठनी शुरू हुईं और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले मंगलवार को बड़ा बाजार इलाके के मछुआ बाजार में एक होटल में आग लग गई थी, जिसमें 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद घटनास्थल का दौरा किया और वहां की लापरवाहियों पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने लोगों से अपील की थी कि खतरे वाले इलाकों में रहने से बचें और चेतावनी दी थी कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने पार्क स्ट्रीट स्थित मैग्मा हाउस का भी निरीक्षण किया था और वहां मौजूद सुरक्षा खामियों को लेकर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई थी।

लेकटाउन में हुए इस ताजा हादसे ने एक बार फिर शहर में अग्नि सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन की ओर से आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं।