नई दिल्ली, 23 मार्च । केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज रविवार को दोपहर में पुरी के जगन्नाथ मंदिर में दर्शन-पूजा करेंगे। इसके साथ ही उनके द्वारा जटनी में फोरेंसिक विश्वविद्यालय की आधार शिला भी रखी जाएगी। इस दौरान वह अन्य विकास योजनाओं की भी घोषणा कर सकते हैं।

गृहमंत्री के दौरे के चलते ओडिशा सरकार ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। वहीं भाजपा नेताओं ने भी गृहमंत्री के दौरे को लेकर खासा उत्साह है। दौरे के समय गृहमंत्री के साथ ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मन्द्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे।